13 मिनट आर्डर लेट होने पर फूड डिलीवरी ब्वॉय को पीटा
Lucknow News - खुर्दही बाजार में सोमवार रात हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में आर्डर
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में आर्डर लेट होने पर दबंगों ने सोमवार रात फूड डिलीवरी ब्वॉय की पिटाई कर दी। विरोध पर तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख वह भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस तीन नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दज कर जांच कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी के देवामऊ निवासी धीरज कुमार फूड डिलीवरी करते हैं। धीरज के मुताबिक सोमवार रात को उनके पास खुर्दही बाजार का आर्डर आया था। रात 9:30 बजे 13 मिनट देरी से आर्डर लेकर पहुंचे। उसके पहुंचते ही देरी से आने का आरोप लगाते हुए अंश, आमिर व राईन अपने साथियों के साथ मिलकर गालियां देने लगे। उसने विरोध जताते हुए कहा कि ट्रैफिक के कारण थोड़ी देरी हो गई। इसपर सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। उसने शोर मचाया तो उसपर असलहा तान दिया। आसपास मौजूद लोगों को जुटता देख सभी अंजाम भुगते की धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक धीरज के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।