Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFog Causes 17-Hour Delay for Anand Vihar Superfast Special Train and Indigo Flight Delays

चक्रवाती तूफान फेंगल से लखनऊ चेन्नई की उड़ानें लेट

Lucknow News - कोहरे के कारण आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 घंटे देरी से पहुंची। लखनऊ-चेन्नई की उड़ानें भी प्रभावित हुईं, जिसमें इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे की देरी से टेकऑफ हुई। अन्य ट्रेनों में भी भारी देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Dec 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

- कोहरे के कारण आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे लेट - चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे देरी से टेकऑफ की

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

चक्रवाती तूफान फेंगल से लखनऊ-चेन्नई की उड़ानें जहां देरी की शिकार हुईं, वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी पटरी से उतर गया। आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल, दिल्ली स्पेशल समेत कई ट्रेन 16-17 घंटे तक की देरी से स्टेशनों पर पहुंचीं।

अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-518 एक घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की कनेक्टिंग फ्लाइट एएक्सबी-1235 सवा एक घंटे देरी से पहुंची। चेन्नई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की कनेक्टिंग उड़ान 6ई-5367 एक घंटे देरी से पहुंची। इंडिगो की ही कनेक्टिंग उड़ान 6ई-6167 पचास मिनट देरी की शिकार हुई। इसी क्रम में कोहरे के कारण 04065 आनंदविहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे, 04005 दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 04021 आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ स्पेशल पांच घंटे, 04059 आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल सात घंटे, 05326 नई दिल्ली टनकपुर स्पेशल आठ घंटे, 09189 कटिहार स्पेशल दो घंटे, 05284 जनयनगर मनिहारी स्पेशल आठ घंटे, 09421 अहमदाबाद पटना स्पेशल, 12524 न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, 15270 मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 20506 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दो-दो घंटे एवं 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस छह घंटे देरी की शिकार हुई। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें