Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFlyover between Hyderganj Tirahe to Meena Bakery ready

हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी के बीच फ्लाईओवर बनकर तैयार

Lucknow News - हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ के बीच फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। इससे राजाजीपुरम, टिकैतराय तालाब, तालकटोरा सहित आसपास की करीब दो लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 Oct 2020 08:32 PM
share Share
Follow Us on

- राजाजीपुरम व टिकैतराय तालाब की दो लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी- वर्ष 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तीन फ्लाईओवरों का शिलान्यास किया था- नवरात्र में मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री करेंगे नाका हिंडोला व मीना बेकरी फ्लाईओवर का लोकार्पण लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताहैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ के बीच फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। इससे राजाजीपुरम, टिकैतराय तालाब, तालकटोरा सहित आसपास की करीब दो लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अगस्त 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तीन फ्लाईओवरों का शिलान्यास किया था। इसमें हुसैनगंज से नाका हिंडोला, हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ और चरक चौराहा से हैदरगंज तिराहा फ्लाईओवर शामिल है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि हुसैनगंज और मीना बेकरी फ्लाईओवर बनने से हजरतगंज से सीधे राजाजीपुरम जा सकेंगे। वाहन चालक हुसैनगंज चौराहे से फ्लाईओवर पर चढ़कर डीएवी कॉलेज के पास सड़क पर उतरेंगे और यहीं से थोड़ा आगे बने ऐशबाग पुल से होकर आगे जा सकेंगे। फिर हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी फ्लाईओवर पर चढ़कर राजाजीपुरम जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाका हिंडोला और मीना बेकरी फ्लाईओवर का लोकार्पण नवरात्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। --------------------------मीना बेकरी - एक नजरपुल की लंबाई 908.05 मीटर निर्माण लागत 64 करोड़स्वीकृति तिथि 06 जुलाई 2018शिलान्यास अगस्त 2018इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा: राजाजीपुरम, मालवीय नगर, टिकैतगंज, तालकटोरा, आलमनगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें