मुंबई से लखनऊ के बीच विमान किराए में 5 गुना अंतर
त्योहार के लिए विमान टिकटों की मांग बढ़ गई है, जिससे किराया आसमान छूने लगा है। मुम्बई से लखनऊ का टिकट 18 से 25 हजार रुपये में मिल रहा है। 26 अक्टूबर को लंबी छुट्टी की चाहत ने फ्लाइट बुकिंग को बढ़ा...
त्योहार पर एक ही दिन के लिए विमान टिकट की ज्यादा मारामारी है। ऐसे में एयरलाइंसों ने भी डायनमिक फेयर प्रणाली के तहत बेहिसाब किराया तय किया। उदहारण के लिए मुम्बई से लखनऊ 26 अक्तूबर का विमान कराया 18 हजार रुपये से 25 हजार रुपये चल रहा है। वहीं, उसी दिन लखनऊ से मुम्बई का किराया साढ़े चार से पांच हजार रुपये के बीच है। त्योहार पर लम्बी छुट्टी की चाहत ने बड़े महानगरों से लखनऊ का विमान किराया आसमान पर पहुंचा दिया। एक दिन ज्यादा मारामारी की वजह छुट्टियां हैं। दरअसल इस बार दिवाली का त्योहार 29 अक्तूबर से शुरू हो कर 2 नवम्बर तक चलेगा। यानी 29 को धनतेरस, 30 को छोटी दिवाली, 31 को दिवाली है। इसके बाद 1 नवम्बर को गोवर्धन पूजा और 2 को भाईदूज है।
लम्बी छुट्टी की चाहत ने बढ़ाई शनिवार की मांग
दूसरे शहरों में रहकर नौकरी और पढ़ाई करने वाले त्योहार की लम्बी छुट्टी अपनों के साथ मनाना चाहते हैं। 26 अक्तूबर को शनिवार है और अगले दिन रविवार की छुट्टी। यानी सिर्फ 28 तारीख की छुट्टी लेने पर 26 से लेकर 2 नवम्बर तक की छुट्टियां हैं। इस मौके को कोई चूकना नहीं चाहता है। ट्रैवेल एजेंटों के अनुसार यही वजह है जो शनिवार यानी 26 अक्तूबर को मुम्बई, बेंगलुरू, पुणे जैसे शहरों से लखनऊ की फ्लाइट बुकिंग पहले ही लोगों ने करा ली। कम सीटें बचने पर डायनमिक फेयर की वजह से किराया महंगा होता जा रहा है।
26 अक्तूबर को सीधी फ्लाइट के अधिकतम विमान किराए की स्थिति-
- मुम्बई से लखनऊ आकासा की फ्लाइट क्यूपी 1451 का किराया 25 हजार 512 रुपये
- पुणे से लखनऊ इंडिगो की फ्लाइट 6ई 338 का किराया 19 हजार 698 रुपये
- बेंगलुरु से लखनऊ की अलायंस एयर की फ्लाइट आईएक्स 972 का किराया 16 हजार 738 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।