Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFlight Fares Skyrocket Amid Wedding Season in India

शादियों के सीजन में बढ़ा विमान किराया, दिल्ली का 15 हजार

Lucknow News - चंडीगढ़, पटना की फ्लाइटों का भी किराया आसमान पर पहुंचा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अचानक विमान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Dec 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़, पटना की फ्लाइटों का भी किराया आसमान पर पहुंचा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

अचानक विमान किराया आसमान पर पहुंच गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर भी लखनऊ से दिल्ली का किराया 15 हजार रुपये पहुंचने की चर्चा हुई। इसकी वजह शादियों का सीजन है।

टूर-ट्रैवेल ऑपरेटरों के अनुसार लोगों के पास समय कम है। इस बार लगन तेज है, रिश्तेदारी में कहीं न कहीं शादी है और जाना जरूरी है। इसलिए विमान यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसका नतीजा यह हुआ विमान का किराया बढ़ गया है। खासतौर से जिस दिन ज्यादा मुहूर्त हैं उन दिनों में जिन शहरों के लिए किराया चार से पांच हजार रुपये के बीच रहता है वहां 10 से 15 या 16 हजार रुपये तक पहुंच गया है। खासतौर पर दिल्ली लखनऊ के बीच किराया सामान्य दिनों से ज्यादा दिख रहा है। उदाहरण के लिए 6 तारीख को एयर इंडिया की फ्लाइट का किराया गुरुवार की दोपहर बुकिंग में 12 हजार 449 रुपये था।

प्रमुख शहरों के लिए 10 नवम्बर को विमान किराए की स्थिति-

- चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट 6ई 6532 का किराया 15,519 रुपये

- पटना के लिए फ्लाइट 6ई 6902 का किराया 10, 748 रुपये

- दिल्ली की फ्लाइट 6ई 2055 का किराया 8868 रुपये

सड़क मार्ग से जाने से बच रहे लोग

ट्रैवेल एजेंसियों के अनुसार हाल ही में कई दुर्घटनाएं हुईं हैं। कोहरा भी हो रहा है। ऐसे में लोग सड़क मार्ग से जाने से बच रहे हैं। सामान्य तौर पर 500 से 600 किलोमीटर की दूरी वाले शहर किसी समारोह में जाने के लिए अक्सर लोग टैक्सी या निजी कार को तवज्जो देते हैं। इस सीजन में ट्रेन और विमान का लोग ज्यादा रुख कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें