Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFlag 1188 new cases in Lucknow seven killed in 24 hours

फ्लैग: लखनऊमें 24 घंटे में 1188 नए मामले, सात ने दम तोड़ा

Lucknow News - -इंदिरानगर में 81, गोमतीनगर में 77 में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ। निज संवाददाता ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 April 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

-इंदिरानगर में 81, गोमतीनगर में 77 में सबसे ज्यादा मरीज

लखनऊ। निज संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 1188 मरीज मिले। जबकि वायरस ने पुलिस लाइन के चीफ फार्मासिस्ट आरके चौधरी समेत सात की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में सबसे ज्यादा 25 हजार 563 लोगों के नमूने लिए।

टीके की दोनों डोज ले चुके केजीएमयू के कुलपति डा. बिपिन पुरी व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी हिमांशु समेत 39 डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अस्पताल में यह खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। कुलपति दो अप्रैल को केजीएमयू के कोविड अस्पताल का पीपीई किट पहनकर निरीक्षण भी किया था।

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी बताते हैं संक्रमित डॉक्टरों के संपर्क में आये 50 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मरीजों व तीमारदारों की भी जांच कराई जाएगी। साल भर में यहां के करीब 300 से अधिक मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है। इसके अलावा दो दिन के भीतर बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस व एमएस समेत दो अन्य डाक्टर समेत 10 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वहीं ओपीडी के 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रेलवे के तीन डाक्टर समेत 15 स्टाफ भी संक्रमित हो गए हैं।

यहां मिले मरीज

इंदिरानगर में 81, गोमतीनगर में 77, चौक में 61, आलमबाग, महानगर में 45-45, अलीगंज में 44, हजरतगंज में व आशियाना में 43-43, तालकटोरा 36, जानकीपुरम, विकासनगर में 35-35, हसनगंज-ठाकुरगंज में 29-29 व अन्य जगहों पर इससे कम संख्या में पॉजिटिव पाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें