बाबा अमरनाथ में भंडारे के लिए पांच गाड़ी राशन सामग्री हुई रवाना
Lucknow News - लखनऊ। संवाददाता श्री अमरनाथ बाबा की यात्रा पर जाने वाले

लखनऊ। संवाददाता
श्री अमरनाथ बाबा की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दोमेल गेट, बालटाल में लगने वाले भंडारे के लिए सोमवार को राशन सामग्री से लदी पांच गाड़ियां जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुईं। चौक स्थित संतोषी माता मंदिर के शिवालय पर पूजा-अर्चन के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने रशद सामग्री से भरी गाड़ियों को बाबा अमरनाथ रवाना किया। पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों से 50 बोरा आटा, 50 बोरा चावल, 25 बोरी दाल, 25 बोरा छोला, 30बोरी नमक आदि सामग्री भेजी गई। इसके साथ ही 60 यात्रियों को अमरनाथ यात्रा किट प्रदान की गई। 40-40 शिव भक्तों के जत्थे भी यात्रा के लिए रवाना हुए। अमरनाथ में भंडारे का आयोजन श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा संस्थान और प्राचीन श्री ग़ौरी शंकर अमर नाथ सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है। बीते 27 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अमरनाथ यात्रियों को उत्तम कपूर, बिन्नी गुप्ता व सीएल दीक्षित, सुनील खन्ना, प्रवीन गर्ग द्वारा रेनकोट व हेलमेट प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।