इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
Lucknow News - विभूतिखंड कोतवाली में अधिवक्ताओं की पिटाई के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को डीसीपी पूर्वी ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई अधिवक्ताओं के पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव से पहले की गई। अधिवक्ताओं ने...

विभूतिखंड कोतवाली में अधिवक्ताओं को पीटने के आरोप में घिरे अतिरिक्त निरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मियों को मंगलवार देर रात डीसीपी पूर्वी ने लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने से पहले ही कर दी गई। पिटाई और तीन मुकदमे दर्ज होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार दोपहर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था। इसके पहले कार्रवाई कर दी गई। हालांकि अधिवक्ताओं ने आरोपित पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग की थी। कार्रवाई के बाद भी पुलिस-प्रशासन, अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट है। बुधवार सुबह से ही स्वास्थ्य भवन तिराहे से लेकर परिवर्तन चौक, हजरतगंज और पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।