Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFive New Bus Stations to Be Built in Lucknow with Reserved Land

किसान पथ, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सहित पांच स्थानों पर बनेंगे नए बस अड्डे

Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इन बस अड्डों के लिए जगह चिन्हित की, मास्टर प्लान में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
किसान पथ, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सहित पांच स्थानों पर बनेंगे नए बस अड्डे

राजधानी के विभिन्न मार्गों पर पांच नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इनके लिए करीब 165 एकड़ जमीन चिन्हित कर आरक्षित कर दी है। मास्टर प्लान 2031 के संशोधित प्रारूप पर भी इन बस अड्डों को अंकित कर दिया गया है। भविष्य में कोई भी इनके लिए आरक्षित जमीन पर निर्माण नहीं कर पाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्लानिंग विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। एक बस अड्डे के लिए प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना के सेक्टर-ए में 30 मीटर चौड़ी सड़क पर जमीन आरक्षित की गई है। इसके लिए कुल पांच एकड़ भूमि दी गई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसकी आरक्षित दर 36250 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की है। यह जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसानों से खरीदी है इसलिए उसने इसकी कीमत अभी निर्धारित कर दी है। इसके अलावा मास्टर प्लान 2031 के संशोधित कन्वर्जन में बस टर्मिनल के लिए एलडीए ने चार अन्य स्थान भी निर्धारित कर दिए हैं। उनके लिए जमीन का क्षेत्रफल भी निर्धारित कर दिया गया है। इन चार स्थानों पर भी बस अड्डों के लिए आरक्षित की गई जमीन- बनी मोहनलालगंज में डेहवा एवं मऊ गांव की 14.414 हेक्टेयर किसान पथ मोहन रोड पर खुशहाल गंज, मौदा, सरोसा भरोसा एवं डिघिया की 77.239 हेक्टेयर किसान पथ पर जुग्गौर गांव की 16.865 हेक्टेयर सुल्तानपुर रोड पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुअज्जम नगर, बक्कास तथा दुलार मऊ की 53.418 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है। एलडीए ने राज्य सड़क परिवहन निगम को दी जानकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दी है। एलडीए के अधिकारियों का कहना है की मास्टर प्लान में इन जमीनों को आरक्षित कर दिया गया है। भविष्य में इन भूमि पर कोई अन्य निर्माण नहीं होगा। जमीन परिवहन निगम को खुद खरीदनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें