मास्क-सैनिटाइजर नहीं रखने पर पांच मेडिकल स्टोर को नोटिस
Lucknow News - लखनऊ प्रमुख संवाददाता मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी तो नहीं हो रही यह देखने औषधि प्रशासन की टीम ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक छापेमारी...
लखनऊ प्रमुख संवाददातामास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी तो नहीं हो रही यह देखने औषधि प्रशासन की टीम ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक छापेमारी की। इस दौरान पांच प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मलिहाबाद हॉस्पिटल रोड स्थित न्यू मुकेश मेडिकल स्टोर, जायसवाल मेडिकल स्टोर पर मास्क बिक्री के लिए नहीं पाया गया। इसी तरह मिर्जापुर मलिहाबाद स्थित अखिल मेडिकल स्टोर पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिला। अंशिका मेडिकल स्टोर पर भी सैनिटाइजर नहीं मिला। बालागंज स्थित उमा मेडिकल स्टोर पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर मास्क और सैनिटाइजर बिकने की शिकायत मिली। जब टीम निरीक्षण के लिए पहुंची तो बिक्री के अभिलेख नहीं मिले। औषधि प्रशासन ने पांचों फार्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी प्रतिष्ठाानों पर मास्क और सैनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा की गई। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में फुटकर और थोक विक्रेताओं को दवाओं की निर्बाध सप्लाई की जा रही है। हॉट स्पॉट इलाकों में मांग मिलने पर घर घर दवा की सप्लाई कराई जा रही है।दो विक्रेताओं पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगायालॉकडाउन के बीच आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न हो और मनमानी कीमत न वसूली जाए इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम सिविल सप्लाई आरडी पाण्डेय और एडीएम टीजी विश्वभूषण मिश्र के नेतृत्व में प्रवर्तन दलों ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान दो प्रतिष्ठानों पर 15 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। एडीएम सिविल सप्लाई ने बताया कि बादशाहखेड़ा स्थित अच्छे जनरल स्टोर पर विक्रेता मुद्रांकन प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर बांट माप विभाग ने पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। तकरोही स्थित महावीर बेकरी में रखे खाद्य पदार्थों पर उचित लेबलिंग नहीं पाई गई। इस पर टीम ने विक्रेता पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। निरीक्षण में पाया गया कि अन्य स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री निर्धारित मूल्यों पर ही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।