भावना, सुप्रिया, सोनिका, प्रदीप, प्रतीक्षा का गोल्डन डबल
पहली मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट में उमड़े खिलाड़ी लखनऊ। संवाददाता पहली बार हुई मण्डलीय पैरा
पहली मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट में उमड़े खिलाड़ी लखनऊ। संवाददाता
पहली बार हुई मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट में लखनऊ समेत लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली के करीब 200 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी जुटे। इन खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग की बेंच प्रेस और बैडमिंटन प्रतियोगिता में जलवा बिखेरा। एथलेटिक्स में स्पर्श राजकीय स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। भावना, रमन कुमार, प्रतीक्षा, सोनिका कुमारी, सुप्रिया, प्रदीप, गिरेंद्र पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण जीतकर गोल्डन डबल किया। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनीष कुमार, डा. केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एसके गर्ग, समेत कई हस्तियों ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
रमन कुमार ने जूनियर बालकों और प्रतीक्षा ने बालिकाओं में 100 और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीते। वहीं भावना ने जूनियर वर्ग में 100 और 200 मीटर एवं सुप्रिया ने 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। सीनियर वर्ग में डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय की सोनिका देवी ने 400 और 800 मीटर के स्वर्ण पदक अपने नाम किए। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले प्रदीप ने 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए स्वर्ण पदक जीते। सीतापुर के गिरेंद्र पाल ने एक पैर खराब होने के बावजूद डण्डे के सहारे दौड़कर 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के स्वर्ण पदक जीते।
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ की सचिव डॉ. सुधा बाजपेयी और अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उम्मीद से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जल्द ही राज्य स्तरीय पैरा गेम्स लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम में डा. निधि टण्डन, डा. विवेक, डा. विपुल शाह, रैपिड एक्शन फोर्स के कमाण्डेंट जितेंद्र ओझा, डा. गौतम साहनी, रैपिड एक्शन फोर्स के अजय कुमार वर्मा, अविजय ट्रस्ट के एसके तिवारी, दिव्यांगजन विभाग के राज्य आयुक्त हिमांशु शेखर झा, पत्रकार उत्कर्ष सिन्हा, ट्यूलिप ग्रुप के मुकेश महाराज, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टर ललित पटेल, विश्व पावरलिफ्टिंग के पदक विजेता शत्रुघ्न लाल समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।
परिणाम : एथलेटिक्स
सब जूनियर बालक : 100 मीटर : स्वर्ण- रमन वर्मा (स्पर्श), रजत- अयान गाजी (स्पर्श), कांस्य- हर्ष वर्मा (क्राइस्ट चर्य)। 200 मीटर : स्वर्ण- रमन वर्मा (स्पर्श), रजत- प्रियांशु (स्पर्श), कांस्य- अयान गाजी (स्पर्श)। सीनियर बालक 400 मीटर : स्वर्ण- अर्पित (स्पर्श)। सीनियर बालक 100 मीटर : स्वर्ण- अर्पित (स्पर्श), रजत- नितेश कुमार (स्पर्श), कांस्य- विवेक त्यागी (क्राइस्ट चर्च)। जूनियर बालक 100 मीटर (व्हील चेयर) : स्वर्ण- नवदीप सिंह (आशा आवा)। सीनियर : 800 मीटर : स्वर्ण- प्रदीप वर्मा (डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय)। 1500 मीटर : स्वर्ण- प्रदीप वर्मा (डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय)। सीनियर वर्ग : 100 एवं 800 मीटर (टी 43) : स्वर्ण- गिरेंद्र पाल (सीतापुर)। 100 मीटर (टडी-47) : स्वर्ण- मो. अफरोज (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)। जूनियर (सीपी कैटेगरी) : 100 एवं 200 मीटर : स्वर्ण : ह्रदू कृष्णा।
सब जूनियर बालिका : 100 मीटर : स्वर्ण- प्रतीक्षा(स्पर्श), रजत- अफरा राशिद (क्राइस्ट चर्च), कांस्य- श्रेयांशी (क्राइस्ट चर्च)। 200 मीटर : स्वर्ण- प्रतीक्षा (स्पर्श)। जूनियर बालिका 100 मीटर : स्वर्ण- भावना (स्पर्श), रजत- शिवांगी, कांति कुमारी (स्पर्श)। जूनियर बालिका 200 मीटर : स्वर्ण- भावना (स्पर्श), रजत- कांति कुमारी (स्पर्श), कांस्य- नेहा मौर्या (स्पर्श)। सीनियर बालिका 400 मीटर एवं 800 मीटर : स्वर्ण- सोनिका देवी (डा. शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय)। जूनियर बालिका 800 एवं 400 मीटर : सुप्रिया (केडी सिंह बाबू स्टेिडयम)।
पावरिलिफ्टिंग (बेंच प्रेस):
49 किग्रा : स्वर्ण- आदित्य चौहान, रजत- नवदीप सिंह, कांस्य- जी.लक्ष्मण। 59 किग्रा : स्वर्ण- बसंत लाल। 80 किग्रा : स्वर्ण- अखिलेश गौतम, रजत- प्रवीन कुमार। 88 किग्रा : स्वर्ण- प्रदीप कुमार शर्मा, रजत- मोनू चौरसिया।
बैडमिन्टन : पुरुष एकल (एसएल 4-एसयू 5) : विजेता : डा. मनीष (रायबरेली), उपविजेता- सूरज सिंह भदौरिया (उन्नाव), तृतीय- धर्मेंद्र कुमार (लखीमपुर)। पुरुष एकल एसएल-3: विजेता- बृजेंद्र सिंह, उपविजेता- प्रवीन कुमार (दोनों लखनऊ)। पुरुष एकल व्हीलचेयर-1 : विजेता- हामिद सलमानी, उपविजेता- सिराजुद्दीन अहमद (दोनों लखनऊ), तृतीय- हरीश पाल (सीतापुर)। पुरुष एकल व्हील चेयर-2 : विजेता- शशिकांत यादव , उपविजेता- आलोक कुमार , तृतीय- संतोष कुमार गुप्ता (सभी लखनऊ)। महिला एसएल-4,एसयू-5 :विजेता- खुशी कुमारी (एपीएस लखनऊ), उपविजेता- ऊषा देवी (रायबरेली), तृतीय- ज्योत्सना भट्ट (एपीएस लखनऊ)। महिला व्हीलचेयर : विजेता- सर्वेश कुमारी (लखनऊ), उपविजेता- आफरीन बानो (उन्नाव), तृतीय- रगीता (लखनऊ)।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।