Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFirst cycle of grain distribution from July 5 this time all beneficiaries will have to pay fixed price

अनाज वितरण का पहला चक्र 5 जुलाई से, इस बार सभी लाभार्थियों को देना होगा तय मूल्य

Lucknow News - विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय अनाज वितरण का पहला चक्र 5 जुलाई से, देना होगा अनाज का तय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 July 2020 09:43 PM
share Share
Follow Us on

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयप्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय के सभी लाभार्थियों को 5 जुलाई से 14 जुलाई के सामान्य वितरण चक्र में 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो की दर से चावल से राशन दुकानों से मिलेगा। अप्रैल से अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी में मनरेगा, श्रम और नगर निगम में पंजीकृत मजदूरों को सामान्य वितरण में मुफ्त अनाज मिल रहा था। खाद्य विभाग ने सभी जिलापूर्ति अधिकारियों को दिए आदेश में यह साफ कर दिया है कि अब मौजूदा माह के पहले वितरण चक्र में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को अप्रैल माह से पहले की तरह तय दरों पर अनाज मिलेगा। पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को 5 किलो प्रति यूनिट और अन्त्योदय में 35 किलोग्राम राशन (20 किलो गेहूं+ 15 किलो चावल) दिया जाता है। इससे पहले, राज्य सरकार कोरोना काल में अप्रैल से अन्त्योदय और मनरेगा, श्रम और नगर निगम में पंजीकृत मजदूरों को मुफ्त अनाज दे रही थी। जून में मुफ्त अनाज देने की मियाद खत्म हो गई।अब सिर्फ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मुफ्त अनाज नवम्बर माह तक दिया जाएगा। इसके तहत अनाज वितरण 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होगा। वहीं, प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त अनाज देने के लिए घोषित आत्मनिर्भर भारत योजना की मियाद भी जून में खत्म हो गई और फिलहाल इसको आगे बढ़ाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें