मॉकड्रिल: बलरामपुर अस्पताल ने परखे आग से बचाव के इंतजाम
लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल में आग से बचाव के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। कर्मचारियों को आग लगने पर बचाव के तरीके सिखाए गए। निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि सभी वार्डों में आग से बचाव के लिए पुख्ता...
लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में आग से बचाव के लिए मॉकड्रिल की गई। साथ ही कर्मचारियों को आग लगने पर बचाव के तरीके बताए गए। वहीं, अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण, सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया व एमएस डॉ. हिमांशू चतुर्वेदी समेत अन्य अफसरों ने सभी वार्डों का निरीक्षण कर आग से बचाव के पर्याप्त और पुख्ता इंतजाम होने का दावा किया है।
निदेशक डॉ. पवन ने बताया कि मॉकड्रिल में कर्मचारियों ने स्थिति को देखते हुए आग की पहचान करना, तुरंत अलार्म बजाना, अग्निशमन उपकरणों का उपयोग, सुरक्षित निकासी प्रक्रिया और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे अहम कदमों का अभ्यास किया। अग्निशमन विशेषज्ञों ने कर्मचारियों को यंत्रों के प्रकार बताए। उनको चलाने का तरीका बताया। निदेशक का दावा है कि अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी से लेकर हर वार्ड में स्मोक डिटेक्टर, फायर एक्सटिंग्यूशर, होजरील सही से काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।