मसाला मशीन में लगी आग, सामान जला

कस्बा इकौना के बेचूबाबा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात अज्ञात कारणों से मशाला पीसने की मशीन में आग लग गई। इससे दुकान तथा मशीन जल कर राख हो गई। आग से काफी नुकसान हुआ है। बेचूबाबा मोहल्ले के भिनगा रोड...

हिन्दुस्तान संवाद इकौना (श्रावस्ती) Sat, 30 Dec 2017 03:25 PM
share Share

कस्बा इकौना के बेचूबाबा मोहल्ले में शुक्रवार देर रात अज्ञात कारणों से मशाला पीसने की मशीन में आग लग गई। इससे दुकान तथा मशीन जल कर राख हो गई। आग से काफी नुकसान हुआ है।
बेचूबाबा मोहल्ले के भिनगा रोड पर राजेश गुप्त पुत्र पुत्तन गुप्ता छप्पर रख कर इंजन से रुई धुनने और मशाला पीसने का काम करता है। शुक्रवार रात को काम समाप्त होने के बाद वह मशीन बंद करके घर जला गया। इसी बीच रात में करीब 12 बजे अज्ञात कारणों ने छप्पर में आग लग गई। इससे छप्पर के साथ ही रुई धुनने की मशीन, मशाला पीसने की मशीन के साथ ही रुई से भरी करीब 15 रजाई व 150 खाली रजाई फर्द तथा पीसने के लिए रखे मसाले जल गए। दुकान के सामने रखी एक पान की गुमटी भी जल गई। पीड़ित राजेश गुप्ता ने इसकी सूचना इकौना पुलिस को दी है। 

 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें