मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास लगी आग, बुझाई गई
Lucknow News - लखनऊ। मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास रखे लकड़ी के गट्ठर और पेड़ों में शुक्रवार

मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन के पास रखे लकड़ी के गट्ठर और पेड़ों में शुक्रवार सुबह आग लग गई। डेढ़ घंटे की मशक्क़त के बाद काबू पाया जा सका। बीड़ी के जलते टुकड़े से आग लगना बताया जा रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म से लगभग 300 मीटर दूर मऊ मार्ग पर लकड़ी का बड़ा गट्ठर रखा था। यह जमीन रेलवे की है। बताया जाता है कि सूखे पेड़ों को काटने के बाद ठेकेदार ने लकड़ियों का गट्ठर बनवा कर वहां रख दिया था। सुबह 8.50 बजे वहां आग लगने की सूचना स्टेशन अधीक्षक को मिली। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सुबह 9.15 बजे विभाग की दो गाड़ियां पहुंची। तब तक आग पास के पेड़ों तक पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद तिवारी ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।