Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out in Vivek Khand House Residents Escape

तीन मंजिला मकान में लगी आग, दंपति ने भाग कर बचाई जान

Lucknow News - विवेकखंड में मंगलवार रात एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। दंपति ने लपटें देख कर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 March 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
तीन मंजिला मकान में लगी आग, दंपति ने भाग कर बचाई जान

विवेकखंड में मंगलवार रात तीन मंजिला मकान में आग लग गई। लपटें उठती देख दंपति किसी तरह से बाहर भागे। सूचना दमकल कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया गया। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव ने बताया कि मंगलवार रात करीब 7:30 बजे विवेकखंड निवासी सुभाष चंद्र शर्मा (70) के मकान में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस बीच सुभाष पत्नी के साथ किसी तरह से बाहर निकल आए थे। उनके शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिली। एफएसओ ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें