Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFire Breaks Out in Thakurganj Bajaj Bike Showroom Due to Short Circuit

फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से बाइक शोरूम में लगी आग,गाड़ियां जलीं

ठाकुरगंज के बजाज बाइक शोरूम में रविवार को फ्रिज में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग तेजी से मोबिल ऑयल के स्टोर तक पहुंच गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 8 Sep 2024 01:51 PM
share Share

ठाकुरगंज स्थित बजाज बाइक शोरूम की बिल्डिंग में रविवार को फ्रिज में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग पास में रखे मोबिल ऑयल के स्टोर रूम तक पहुंच गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। इस बीच पास में खड़ी दो बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। अग्निशमन कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। ठाकुरगंज के सरफराजगंज में दो मंजिला बिल्डिंग में बजाज बाइक का शोरूम है। दूसरे माले पर मोबिल ऑयल का स्टोर है। रविवार दोपहर 12:15 दूसरे माले से आग की लपटें निकलने लगीं। कुछ ही देर में वहां रखे मोबिल आयॅल के डिब्बे धमाके के साथ फटने लगे। मोबिल ऑयल जीने से बहकर नीचे आने लगा। दूसरे माले पर खड़ी बाइक के पास आग पहुंचती देख अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में एफएसओ चौक पुष्पेन्द्र यादव तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मी पहुंचे तो पूरी बिल्डिंग में धुआं भरा था। एक घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की चपेट में आकर दो बाइक जल गईं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो और नुकसान हो सकता था।

सीढ़ी पर गत्ते और बोरा डालकर दूसरे माले पर पहुंचे

एफएसओ पुष्पेन्द्र यादव के मुताबिक दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के रास्ते दूसरे माले पर जाने का प्रयास किया। सीढ़ी पर मोबिल ऑयल फैला होने से फिसलन बढ़ गई थी। जिससे राहत कार्य में काफी परेशानी हुई। कागज के गत्ते और बोरे डालकर किसी तरह दमकलकर्मी दूसरे माले पर पहुंचे। इस बीच एहतियातन हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भी बुला लिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख