राम रहीम अपार्टमेंट में आग, 35 लोग फंसे
Lucknow News - मानकनगर के राम रहीम अपार्टमेंट की पार्किंग में शनिवार सुबह आग लग गई, जिससे एक कार भी जल गई। धुएं से 35 लोग फंस गए, जिन्हें अग्निशामक कर्मियों ने सीढ़ी और ताला तोड़कर बचाया। आग पर आधे घंटे में काबू...

मानकनगर स्थित तालकटारो रोड पर राम रहीम अपार्टमेंट की पार्किंग में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक कार भी जल गई। अपार्टमेंट में धुआं भरने से नौ परिवारों के करीब 35 लोग फंस गए। कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे लोगों को नीचे उतारा। वहीं, पार्किंग में फंसे लोगों को ताला तोड़कर बाहर निकाला। उधर, अग्निशमन कर्मियों ने चार दमकलों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। तालकटोरा रोड पर राम प्रसाद खेड़ा में चार मंजिला राम रहीम अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट में नौ परिवार रहते हैं। सुबह करीब पांच बजे अपार्टमेंट की पार्किंग में लिफ्ट और सीढ़ी के पास लगे पैनल में आग लग गई। पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। चौथी मंजिल पर रह रहे कपड़ा कारोबारी सुमित को सांस लेने में दिक्कत होन पर नींद खुली तो कमरे में धुआं भरा था। बाहर चीख पुकार मची थी। भागकर उन्होंने दरवाजा खोला तो फ्लैट में रह रहे अन्य लोग शोर मचा रहे थे। वह परिवार के साथ भागकर सीढ़ी की तरफ गए तो वहां भी धुआं था। किसी तरह कुछ लोग पीछे वाली सीढ़ी से उतरकर पार्किंग के पास पहुंचे तो वहां ताला लगा था। जल्दबाजी में चाभी भूल जाने से वे लोग वहीं फंस गए। लोगों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इस बीच धुएं से सांस लेने में परेशानी के कारण कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी। सूचना पर कुछ ही देर में मानकनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार व एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे । अग्निशमन कर्मियों ने चार दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
दो हिस्से में बंटकर चलाया राहत कार्य
एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पूरे अपार्टमेंट में धुआं भरा था। दूसरे, तीसरे और चौथे मंजिल की बालकनी पर लोग चीख पुकार मचा रहे थे। वहीं, कुछ लोग पार्किंग के पास जीने पर फंसे थे। टीम ने दो हिस्से में बंटकर राहत कार्य शुरू किया। एक टीम ने सीढ़ी लगाकर बालकनी में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। वहीं, दूसरी टीम ने सीढ़ी पर लगा ताला तोड़कर वहां फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। धुएं से लोगों की हालत बिगड़ रही थी, थोड़ी सी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।