बारातियों की आतिशबाजी से मेडिकल उपकरण की दुकान राख
Lucknow News - बालागंज में बारात के दौरान आतिशबाजी से मेडिकल उपकरण की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। दमकल की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन...
बालागंज में बारात में हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से मेडिकल उपकरण की दुकान में आग लग गई। आग की लपट देख हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची चार दमकल ने डेढ़ घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आकर काफी सामान जलकर राख हो गया। आग से काई हताहत नहीं हुआ है। बालागंज स्थित तीन बंदर मंदिर के पास हिमांशु गुप्ता की बिल्डिंग है। पहले माले पर जैन हसन मेडिकल उपकरण की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार रात पास में स्थित गेस्ट हाउस में बारात आई थी। रात 11:45 बजे बारात में हो रही आतिशबाजी के दौरान चिंगारी पहले माले पर बने छज्जे पर जा गिरी। छज्जे पर पड़े कूड़े से आग दुकान के भीतर तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। लोगों ने दुकान मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में चौक फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंच गई। प्रभारी एफएसओ के मुताबिक आग की भयावहता देख दो दमकल और बुला ली गईं। चार दमकल ने डेढ़ घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।