Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out in HP Electronics Warehouse in Lucknow Residents Panic

रिहायशी इलाके में चल रहा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम धधका,धमाके से दहशत

Lucknow News - विश्वासखंड में शनिवार देर रात हुई घटना चार दमकल ने तीन घंटे में आग पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
रिहायशी इलाके में चल रहा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम धधका,धमाके से दहशत

विश्वासखंड के रिहायशी इलाके में चल रहे एचपी के इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में शनिवार देर रात आग लग गई। धमाके से एसी के कंप्रेशर, कंप्यूटर स्क्रीन फटने से आसपास दहशत फैल गई। पड़ोस में रहे लोग अपने- अपने घर से निकलकर बाहर आ गए। अग्निशमन कर्मियों ने चार दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। गोमतीनगर विस्तार के रसल कोर्ट अपार्टमेंट निवासी अंकित गोयल विश्वासखंड स्थित दो मंजिला मकान में एचपी का गोदाम चलाते हैं। गोदाम में कंप्यूटर, प्रिंटर, एलईडी, एसी समेत अन्य सामान था। शानिवार रात करीब दो बजे गोदाम से लपटें निकलने लगी। आग की तपिश से एसी के कंप्रेशर धमाके के साथ फटे। आग की तपिश ने पड़ोस के मकान की खिड़की के शीशे चिटक गए। तेज आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद खुल गई। वह अपने घर से निकलकर बाहर आए तो लपटें और धुएं का गुबार देख उनके होश उड़ गए। पड़ोसी अमित शर्मा, व एमके शर्मा समेत अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख पुलिस और दमकल को सूचित किया। कुछ ही देर में एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की भयावहता देख उन्होंने दो दमकल और बुला ली। गोदाम का ताला तोड़कर दमकल कर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया। गोदाम में धुआं भरा होने से अग्निशमन कर्मियों को परेशानी हुई। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। शार्ट सर्किट से आग लगेन का अंदेशा जताया जा रहा है।

अग्निशमन विभाग नोटिस जारी करेगा

एफएसओ सुशील यादव के मुताबिक गोदाम बिना फायर एनओसी के चल रहा था। गोदाम में आग से बचाव के कोई इंतजम भी नहीं थे। गोदाम मालिक के खिलाफ जल्द ही नोटिस जारी की जाएगी।

..............

बाजारखाला में गिफ्ट गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप

लखनऊ, संवाददाता।

बाजारखाला में रविवार को घर की दूसरी मंजिल पर बने गिफ्ट गोदाम में आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

तकिया चांद अली शाह स्थित घर में पिंटू बजाज परिवार के साथ रहते हैं। भूतल पर वह वाणी डेकोरेशन नाम से गिफ्ट व फ्लावर डेकोरेशन की दुकान चलाते हैं। पहले मंजिल पर वह रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उन्होंने गोदाम बना रखा है। रविवार सुबह वह कन्या पूजन कर रहे थे। इस बीच गोदाम से धुआं निकलता देख वह भाग कर दूसरे माले पर गए तो लपटें निकल रही थीं। पानी डालकर आग बुझाना शुरू कर उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार दो दमकल के साथ चल दिए। घर के पास रास्ता संकरा होने से दमकल कुछ दूर पहले ही रुक गई। सड़क पर पाइप बिछाकर राहत कार्य शुरू किया। एक घंट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकित तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर बर्बाद हो गया।

झोपड़ी में लगी आग, रुपए जलते देख निकालने दौड़ा युवक झुलसा

बीकेटी, संवाददाता।

महिगवां के गणेशपुर स्थित झोपड़ी में खाना बनाते समय गैसर सिलेंडर में आग लग गई। झोपड़ी में रखे रुपए जलते देख मजदूर राजकुमार भागकर उन्हें निकालने लगा। इस बीच आग की चपेट में आकर वह झुलस गया। किसी तरह आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। बाहर निकलेते ही सिलेंडर फट गया। दमकल के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा ली। आग की चपेट में पूरी गृहस्थी, 50 हजार रुपये नकद और एक बाइक भी जल गई।

राजकुमार की बेटी नेहा दोपहर में खाना बना रही थी। इस बीच गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग देख वह चीख पुकार मचाते हुए भागकर बाहर आ गई। राजकुार बैग में रखे रुपए जलते देख निकालने भीतर चले गए। इस बीच आग की चपेट में आकर उनका चेहरा व हाथ पैर झुलस गया। चीख पुकार पर आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें घसीटकर बाहर निकाला। राजकुमार के बाहर आते ही सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। गनीमत रही की लोगों ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। सूचना पर एफएसओ बीकेटी प्रशांत दो दमकल के साथ पहुंच गए। हालांकि तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें