Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out at Talakatora Workshop Due to Short Circuit

बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से तालकटोरा वर्कशॉप में लगी आग

Lucknow News - लखनऊ में तालकटोरा वर्कशॉप में रविवार को बिजली मीटर के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती गई। फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली मीटर में शॉर्टसर्किट से तालकटोरा वर्कशॉप में रविवार को आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन कर्मचारियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग की लपटे बढ़ती गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे बाद आग को काबू पाया। वर्कशॉप के अधिशासी अभियंता महेन्द्र कुमार तिवारी व जूनियर इंजीनियर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग कबाड़ में लग गई। हालांकि इससे किसी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि तालकटोरा वर्कशॉप में पांच साल पहले भी आग लग चुकी है। जिसकी चपेट में आने से कई ट्रांसफार्मर धू-धूकर जले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें