Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out at Mahesh Namkeen Factory No Casualties Reported

महेश नमकीन फैक्टरी में लगी आग, मचा हड़कंप

Lucknow News - नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में महेश नमकीन फैक्टरी के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गई। आग तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई, लेकिन अग्निशामक दल ने पांच घंटे में स्थिति पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
महेश नमकीन फैक्टरी में लगी आग, मचा हड़कंप

नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महेश नमकीन फैक्टरी के गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे गोदाम में फैल गई। लपटें देख अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने छह दमकल की मदद से पांच घंटे में काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। महेश नमकीन की फैक्टरी में तड़के करीब चार बजे लपटें और धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में सीएफओ मंगेश कुमार व एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की भयावहता देख आलमबाग, इंदिरानगर व हजरतगंज फायर स्टेशन से चार दमकल और बुला लीं। अग्निशमन कर्मियों ने दो टीमों में बंटकर राहत कार्य शुरू किया। पांच घण्टे की मशक्कत कर स्थिति संभाल ली। एफएसओ के मुताबिक फैक्टरी के गोदाम में खराब नमकीन, पॉलीथिन लकड़ी के टुकड़े व अन्य सामान थे। पॉलीथिन और लकड़ी को टुकड़ों से आग तेजी से फैली। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग मशीन तक पहुंचने से पहले ही रोक ली गई। मशीन चपेट में आ जाती तो स्थिति और विकराल हो जाती।

नहीं चल सके अग्निशमन उपकरण

एफएसओ के मुताबिक फैक्टरी में आग से बचाव के उपकरण तो लगे थे पर वहां के कर्मचारी समय रहते उसे चला नहीं पाए। कर्मचारी यदि उपकरण चला लेते तो आग इतनी विकराल न हो पाती। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें