Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFIR Filed Against 22 Social Media Accounts Spreading Fake News About Maha Kumbh

सोशल मीडिया के 22 और एकाउंट पर एफआईआर

Lucknow News - लखनऊ में महाकुम्भ के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने वाले 22 सोशल मीडिया खातों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से एक खाते ने 2020 में मिस्र में हुई आग की घटना का वीडियो महाकुम्भ की आग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया के 22 और एकाउंट पर एफआईआर

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महाकुम्भ को लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले सोशल मीडिया के 22 और एकाउंट के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक एकाउंट पर मिस्त्र देश में वर्ष 2020 में हुए अग्निकाण्ड में गाड़ियों के जलने के वीडियो को महाकुम्भ में लगी आग से जोड़ कर वायरल किया गया। इसमें दिखाया गया कि महाकुम्भ में तीसरी बार लगी आग में करीब 50 गाड़ियां राख हुई। यह पूरी तरह से फर्जी वीडियो था। इसी तरह एक एकाउंट में बिहार में पिछले साल आई फिल्म पुष्पा-2 के प्रमोशन के कार्यक्रम को महाकुम्भ से जोड़ कर दिखाया गया। यह भी पूरी तरह से फर्जी था। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते एक महीने में सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से जुड़े फर्जी वीडियो व खबरें वायरल करने पर सोशल मीडिया के 53 एकाउंट पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इनके संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे वीडियो को देखकर भ्रमित न हों। सब कुछ सामान्य चल रहा है और किसी तरह की दिक्कत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें