अवध विश्वविद्यालय के कुलपति की पोस्ट पर बखेड़ा, जांच शुरू, दर्ज हो सकता है केस
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित की ओर से सोशल साइट फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी के बाद बखेड़ा शुरू हो गया है। कुलपति प्रोफेसर दीक्षित के खिलाफ पुलिस की ओर से...
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित की ओर से सोशल साइट फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी के बाद बखेड़ा शुरू हो गया है। कुलपति प्रोफेसर दीक्षित के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रोफेसर दीक्षित की टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए नगर कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की गई है।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के अनुसार प्रोफेसर दीक्षित की ओर से की गई टिप्पणी अमर्यादित है। फिलहाल एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रकरण का संज्ञान लेकर नगर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया को जांच के आदेश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी श्री चौरसिया ने बताया कि प्रकरण साइबर सेल से जुड़ा है। इसलिए साइबर सेल और वह स्वयं अपने स्तर से जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो कुलपति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।