वित्तीय प्रबंधन महिलाओं के हाथ में रहे: ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता सम्मेलन में महिलाओं की वित्तीय भागीदारी की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि आर्थिक असुविधा से बचने के लिए वित्तीय संपत्ति महिलाओं के पास होनी...
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। यदि यदि वित्तीय संपत्ति हमारे घरों में महिलाओं के पास रहे, तो कोई आर्थिक असुविधा नहीं हो सकती। एवोक इंडिया की ओर से आईजीपी में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता सम्मेलन में उन्होने कहा कि भारत के लोगों में वित्तीय प्रबंधन की क्षमता है। अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण ही भारत का झंडा ऊंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि नौजवानों को पढ़ाई के साथ काम भी करते रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश अपनी नीतियों में परिवर्तन करने के लिए तैयार है। अपना प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत अभियान को पूरा करेगा। इस मौके पर आरबीआई के पूर्व डिप्टी गर्वनर एसएस मुंद्रा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख विनियामक अधिकारी कमला कांतराज ने इस मौके पर कहा कि एवोक इंडिया के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज अपना सहयोग देने को तैयार है। एवोक इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी ने 2047 तक 4 ट्रिलियन से 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का खाका खींचा। साथ ही 2500 से 18000 डालर प्रति व्यक्ति आय (8 गुना) के लक्ष्य के लिए समाज के सभी वर्गों में वित्तीय समझ बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी और गलत वित्तीय निर्णय से संपत्ति तेजी से खत्म हो सकती है। इस सम्मेलन में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे कई प्रमुख वक्ताओं और अतिथियों ने भाग लिया। इनमें सेबी के कार्यकारी निदेशक शशि कुमार, जीएम नाबार्ड प्रकाश कुमार, केपीएमजी कार्यक्रम निदेशक अभिषेक तिवारी आदि शामिल रहे। साथ ही एचएसबीसी बांग्लादेश के सीओओ देवेश माथुर, एनसीडीईएक्स के सीईओ और एमडी अरुण रस्ते ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उद्घाटन सहित चार तकनीकी सत्र हुए जो किसानों, महिलाओं, युवाओं और एमएसएमई के वित्तीय सशक्तिकरण पर केन्द्रित थे। इस सम्मेलन में 30 वक्ता, 5 पैनल और 500 प्रतिभागी शामिल हुए।
वित्तीय साक्षरता पर इनको मिला पुरस्कार
वित्तीय समावेशन और साक्षरता नेतृत्व (अवार्ड्स 2024 तीन श्रेणियों में प्रदान किए गए। व्यक्तिगत विजेता वर्ग में हरियाणा की विधि मिगलानी पहले स्थान पर रहीं। पहले रनर अप पुणे के गणेश कलासकर रहे। द्वितीय रनरअप लखनऊ की सुप्रिया अग्रवाल रहीं। संस्था विजेता वर्ग में आदित्य बिड़ला सनलाइफ मुम्बई को पुरस्कार मिला। इस वर्ग में भदेसरमाऊ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड उप विजेता रही। नवाचार के वग्र में बेंगेलुरु के शिवांशु द्विवेदी को पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।