सार्वजनिक वाई-फाई से भी हो सकती है साइबर धोखाधड़ी
Lucknow News - -हालिया रुझानों में डिजिटल अरेस्ट, डीपफेक/एआई बेस्ड धोखाधड़ी आगे लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर स्थित

गोमती नगर स्थित होटल फेयरफील्ड मैरियट में फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने लोगों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए। साइबर सुरक्षा पर हुए जागरूकता सत्र के विशेषज्ञ वक्ता यूपी-112 के फील्ड सर्विसेज एंड ऑपरेशन्स एसपी विजय ढुल ने धोखाधड़ी से बचने के लिए सार्वजनिक वाई-फाई से बचने की सलाह दी। एसपी विजय ढुल ने साइबर अपराध के हालिया रुझान में डिजिटल गिरफ्तारियां, डीपफेक/एआई आधारित धोखाधड़ी को मुख्य बताया। उन्होंने कहा कि एटीएम धोखाधड़ी, अपना केवाईसी जानें, ओएलएक्स आर्मी धोखाधड़ी, रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन, केबीसी लॉटरी घोटाला, सेक्सटॉर्शन, डीपफेक और मॉर्फ्ड तस्वीरों की घटनाएं आजकल आम हैं। उन्होंने साइबर अपराध होने पर तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी। साथ ही वित्तीय नुकसान के मामले में 1930 डायल करने की बात कही। कार्यक्रम रतिका रस्तोगी की ओर से संचालित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष वंदिता अग्रवाल समेत कई रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।