Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFertilizer Distribution in Lalpur Village Amid Police Presence

कई दिनों बाद आई खाद, पुलिस की मौजूदगी में वितरण

लालपुर गांव में मंगलवार को कई दिनों बाद खाद का वितरण पुलिस की मौजूदगी में किया गया। खाद आने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान केंद्र पहुंचे। केंद्र प्रभारी ने किसानों को लाइन में खड़ा कर 200 बोरी खाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 09:14 PM
share Share

निगोहां। कई दिनों बाद मंगलवार को लालपुर गांव के केन्द्र पर खाद पहुंचने के बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया। खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान समिति पर पहुंच गए। किसानों की संख्या को देखते हुए केन्द्र प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद केंद्र प्रभारी ने रस्सी बांधकर लाइन लगवाते हुए किसानों को खाद वितरित की। उन्होंने बताया कि 200 बोरी खाद आई है, जिसे बांट दिया गया। वहीं केंद्र पर दूसरी कंपनी की खाद पहुंचने पर अधिकतर किसान खाद लेने से कतराते दिखे। वहीं बैरीसालपुर स्थित निगोहां केन्द्र में ताला पड़ा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें