Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFear Grips Nigohan Villagers as Mysterious Drones Fly at Night

निगोहां में आधी रात ड्रोन उड़ते देख ग्रामीण खौफजदा

निगोहां,संवाददाता। निगोहां के आसपास बीते कई दिनों से रात होते ही हवा में उड़ते ड्रोन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 09:48 PM
share Share

निगोहां के आसपास बीते कई दिनों से रात होते ही हवा में उड़ते ड्रोन देख ग्रामीण खौफजदा हैं। बिना किसी मकसद के उड़ रहे ड्रोन से डरे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं। पुलिस भी ड्रोन के संचालन की जगह और वजह नहीं तलाश पाई है। निगोहां के बाबूखेड़ा गांव के समर यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके गांव के आसपास रात होते ही ड्रोन कैमरे आसमान में दिखाई पड़ते है। जिसे देखकर ग्रामीण खौफजदा हैं। इसको लेकर मंगलवार रात उन्होंने निगोहां पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर देखा कि आसमान में ड्रोन उड़ रहे हैं। आसपास छानबीन करने के बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा सकी कि इनका संचालन कहां से किया जा रहा है। समाजसेवी राजेन्द्र मौर्य ने बताया कि ड्रोन से ग्रामीण डरे हुए हैं। वहीं निगोहां थाना प्रभारी का कहना है कि गस्त के दौरान किसी ने पुलिस को बुला लिया होगा। उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

चोरों और जानवर की दहशत से पहले ही ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने कहा निगोहां इलाके में पहले से ही जंगली जानवर और आए दिन होने वाली चोरियों से लोग परेशान है। अब ड्रोन के डर से रतजगा करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से ड्रोन और उसकी चमकीली लाइट से ग्रामीण परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें