Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Road Accidents Young Man Dies in Collision Family Injured

सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व बेटा घायल

Lucknow News - माल और दुबग्गा में हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। माल के गौरय्या में सोमवार को तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी व बेटा घायल

माल के गौरय्या में सोमवार को तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शटरिंग कारीगर संजीव सिंह (28) की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार पत्नी व मासूम बेटा घायल हो गया। हादसे के समय वह मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वहीं, दुबग्गा में रविवार रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से केबल ऑपरेटर रवि यादव (28) की मौत हो गई। हरदोई के गनौरा निवासी राजीव के मुताबिक भाई संजीव सिंह (28) सोमवार को उन्नाव के बेनीगंज में मामा के घर में वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। साथ में पत्नी रोली व चार वर्ष का बेटा कृष्णा भी था।

वह माल के गौरय्या रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। पुलिसकर्मियों ने तीनों को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रोली और कृष्णा का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत दुबग्गा आईआईएम रोड पर रविवार देर रात सड़क पार कर रहे केबल ऑपरेटर रवि यादव (28) की सड़क हादसे में मौत हो गई। माल के सरथरा गांव निवासी रवि रविवार रात में ड्यूटी कर साधन से घर लौट रहे थे। वह दुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे इस बीच तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। उछलकर वह सर्विस लेन पर जा गिरे। टक्कर से उनका सिर और एक पैर क्षत विक्षत हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उनके पास से मिले मोबाइल से घरवालों को सूचना दी। परिवार में पत्नी अंजनी उर्फ अंजू व बेटा युवान है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें