Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Accidents in Malihabad Bike and DCM Collisions Result in Deaths

सड़क हादसे में पूर्व तहसील कर्मी की मौत

Lucknow News - माल के चक सैदापुर में हुआ हादसा माल, संवाददाता। माल के चक सैदापुर में गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on

माल के चक सैदापुर में गुरुवार को कार की टक्कर से बाइक सवार मलिहाबाद तहसील के पूर्व संविदा कर्मी अशोक कुमार (55) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। चक सैदापुर निवासी अशोक कुमार कुछ समय पहले तक मलिहाबाद तहसील में संविदा पर तैनात थे। गुरुवार शाम को वह बाइक से घर लौट रहे थे। करीब सात बजे वह चक सैदापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थी तभी पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देख अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें माल सीएचसी भेजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई। परिवार में पत्नी सरोजनीदेवी, बेटा रवि व तीन बेटियां खुशी, लाडो और सुरभि हैं। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डीसीएम ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रहीमाबाद। रहीमाबाद में तीन जनवरी को डीसीएम की टक्कर से किसान सर्वेश की मौत हो गई। भाई कमलेश की तहरीर पर शुक्रवार को अज्ञात डीसीएम ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हरदोई संडीला के आबिद खेड़ा निवासी भाई कमलेश ने बताया कि तीन जनवरी को देर रात सर्वेश खेत के फूल बेचने के लिए पिकअप से लखनऊ मंडी जा रहा था। वह रहीमाबाद में हरदोई रोड पर पहुंचा था। तभी पिकअप ड्राइवर ने सवारी बिठाने के लिए गाड़ी रोकी। सर्वेश पिकअप से उतरा ही था तभी पीछे से आई डीसीएम ने उन्हें रौंद दिया था। मौके पर ही सर्वेश की मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर रहीमाबाद के मुताबिक कमलेश की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें