Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFatal Accident Speeding Car Collides with Auto in IIM Road One Dead and Six Injured

कार की टक्कर से ऑटो ट्रैक्टर से भिड़ा, महिला की मौत

Lucknow News - आईआईएम रोड स्थित घैला पुल पर रविवार देर रात हुआ हादसा बीकेटी स्थित 51

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से ऑटो ट्रैक्टर से भिड़ा, महिला की मौत

आईआईएम रोड पर रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ऑटो में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो पलट कर आगे चल रहे ट्रैक्टर में जा भिड़ा। हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, छह सवारियां घायल हो गई। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। पारा के मायापुरम कॉलोनी निवासी सागर पत्नी लक्ष्मी (28), पिता संजय, मां सीता, बुआ पुष्पा, बहन प्रिया व प्रियांशी व पड़ोसी प्रदीप के साथ बीकेटी स्थित 51 शक्तिपीठ मंदिर दर्शन करने गए थे। रात में सभी लोग ऑटो से घर लौट रहे थे। देर रात वह घैला पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आई कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पलटकर ट्रैक्टर में जा भिड़ा। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। दो महिलाओं का इलाज चल रहा है। वहीं अन्य चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें