Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFarmers will fill vehicles on the path from next month

किसान पथ पर अगले माह से फर्राटा भरेंगे वाहन

किसान पथ पर अगले माह से फर्राटा भरेंगे वाहनकिसान पथ पर अगले माह से फर्राटा भरेंगे वाहनकिसान पथ पर अगले माह से फर्राटा भरेंगे वाहनकिसान पथ पर अगले माह से फर्राटा भरेंगे वाहनकिसान पथ पर अगले माह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 9 Oct 2020 07:51 PM
share Share

-अयोध्या रोड से सुल्तानपुर रोड के बीच 11 किमी लंबा सफर आसान हो जाएगा-सेतु निगम व रेलवे का ओवरब्रिज निर्माणकार्य अंतिम चरण में पहुंचालखनऊ। कार्यालय संवाददाताआउटर रिंग रोड के अंतर्गत किसान पथ बनकर तैयार हो गया है। इससे अयोध्या रोड से सुलतानपुर रोड के बीच सफर आसान हो जाएगा। लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने से वाहन चालक फर्राटा भर सकेंगे। लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। इसमें लोकनिर्माण विभाग ने गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड से अयोध्या रोड के बीच करीब 11 किलोमीटर लंबा किसान पथ बना दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रदीप रस्तोगी ने बताया कि सड़क बनकर तैयार हो गई है। अब सेतु निगम को रेलवे ओवरब्रिज का निर्माणकार्य पूरा करना है। वहीं सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक संदीप गुप्ता ने बताया कि निर्माणकार्य अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि अगले माह तक रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। इससे भारी वाहन चालक बगैर किसी ट्रैफिक जाम के सुल्तानपुर रोड से अयोध्या रोड, कुर्सी रोड हुये हुये सीतापुर रोड पहुंच सकेंगे। उन्हें शहर के भीतर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अर्जुनगंज से अहिमामऊ के बीच अभी कोई पुल प्रस्तावित नहीं है। वहीं मीना बेकरी फ्लाईओवर भी 20 अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें