Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Union Meets CM Yogi Adityanath Presents Demands for Agricultural Support

भकियू प्रतिनिधिमंडल ने योगी से की बकाया गन्ना भुगतान की मांग

Lucknow News - - मुख्यमंत्री ने कहा किसानों का हित सर्वोपरि लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
भकियू प्रतिनिधिमंडल ने योगी से की बकाया गन्ना भुगतान की मांग

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके सामने अपना मांग पत्र रखा। प्रतिनिधिमंडल को योगी ने भरोसा दिलाया कि किसानों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। खेती-किसानी सरकार की प्राथमिकता में है और वह इसे लेकर गंभीर है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि किसान हर परिस्थिति में देश के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। भकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने गन्ना किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान कराए जाने, कृषि से जुड़े विभागों में बेहतर समन्वय के लिए कृषि कैबिनेट का गठन किए जाने, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की संस्तुति पर ही कीटनाशक बेचने की अनुमति निजी दुकानों पर देने, कीटनाशक रसायनों का वर्गीकरण फसल के अनुसार कराए जाने और रसायनों के न्यूनतम व उच्चतम मूल्य को निर्धारित करने सहित 13 मांगें रखीं।

भकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें