Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Protest Land Acquisition by Housing Development and LDA in Gosaiganj

भूमि अधिग्रहण के खिलाफ संघर्ष का ऐलान

Lucknow News - गोसाईंगंज क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने कबीरपुर स्थित मैरिज लॉन में एकत्र होकर संघर्ष का ऐलान किया। बैठक में किसानों ने मुआवजे की उचित मांग की और 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Sep 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईंगंज क्षेत्र में आवास विकास और एलडीए की ओर से हो रहे भूमि अधिग्रहण के खिलाफ रविवार को सैकड़ों किसानों ने कबीरपुर स्थित मैरिज लॉन में एकत्र होकर संघर्ष का ऐलान किया। पहाड़नगर टिकरिया गांव के किसान और प्रधान पति राम सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में क्षेत्रीय किसान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी के साथ जीतू शुक्ला, लवलेश अवस्थी, अवधेश मिश्रा, अनिल द्विवेदी, राममूर्ति सिंह, सुमित मिश्रा, अंजनी मिश्रा, आदित्य शुक्ला आदि रहे। इनका कहना था कि शासन को माटी मोल पर जमीन नहीं दी जाएगी। जमीन का वाजिब मूल्य किसानों को मिलना चाहिए। रामसिंह ने बताया कि 33 गांव के किसानों का यह आंदोलन है, जो निरंतर चल रहा है। इन गांव के किसानों को नोटिस के साथ कई गांव में एलडीए ने अधिग्रहण के बोर्ड भी लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवज़ा किसानों को नहीं दिया गया तो 12 सितंबर को अनिश्चितकालीन धरने की रूपरेखा तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें