Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFarmers Protest in Aashiyana Area Against LDA s Compensation Policies

मुआवजा व चबूतरा आवंटन की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर तिराहे पर भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के बैनर तले किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि एलडीए अधिग्रहित जमीन पर उचित मुआवजा नहीं दे रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 19 Nov 2024 08:13 PM
share Share

आशियाना क्षेत्र के सालेह नगर तिराहे पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के बैनर तले किसानों ने धरना -प्रदर्शन किया। किसानों ने एलडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने बताया कि किसानों की अधिग्रहित जमीन पर एलडीए एक सामान मुआवजा नहीं दे रहा है। किसानों को 14 रुपये वर्ग फुट से मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा चबूतरा आवंटन में भी खेल किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा चबूतरा आवंटित किया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्र में इसका आधा आवंटित किया जा रहा है। योजना के तहत एक समान चबूतरा आवंटित किया जाए। मौके पर पहुंचे नगर निगम और तहसील के नायब तहसीलदार ने धरना समाप्त करने का प्रयास किया, लेकिन किसान एलडीए अधिकारी के आने पर ही धरना खत्म करने पर अड़े रहे। शाम को एलडीए एसडीएम शशि भूषण पाठक ने ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। धरने में दुर्गादीन लोधी, अशोक मौर्या समेत तमाम किसान शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें