Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Protest for Increased Land Circle Rate Compensation and Sugarcane Prices

सर्किल रेट व मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने घेरा कलेक्ट्रेट

Lucknow News - किसानों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय का घेराव किया, जहां उन्होंने भूमि के सर्किल रेट, मुआवजा और गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग की। किसानों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on

भूमि का सर्किल रेट, मुआवजा तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर मंगलवार को किसानों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया। किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जिला प्रशासन जमीनों का सर्किल रेट नहीं बढ़ा रहा है। जिससे किसानों की जमीन का मुआवजा बहुत कम मिल रहा है। किसानों ने बाजार की दर पर मुआवजा दिलाने की मांग उठाया। गन्ने का मूल्य भी बढ़ाने तथा इसकी बकाया रकम का भुगतान करने की भी मांग की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के दर्जनों किसान मंगलवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंच गये। यहां उन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि जिले में कई जगह किसान आन्दोलन कर रहे हैं। उनकी समस्याएं प्रशासन नहीं सुन रहा है। आवास विकास तथा एलडीए नयी योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहित कर रहे हैं। डीएम सर्किल रेट न बढ़ने की वजह से उन्हें मुआवजा बहुत कम मिलेगा। बाजार में जमीन की कीमतें काफी बढ़ गयी हैं। किसानों ने बताया कि वर्ष 2015 से जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। किसानों ने बताया कि गन्ने का मूल्य भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। इससे किसानों की स्थिति खराब हो रही है। गन्ने के मूल्य का भुगतान भी नहीं हो रहा है। किसानों ने एमएसपी लागू करने की मांग उठायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें