Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Protest for Chabutra Allotment at LDA Headquarters Demand Action

चबूतरा आवंटन की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

Lucknow News - भाकियू अवध के किसानों ने एलडीए मुख्यालय पर चबूतरा आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि एलडीए ने वादा किया था कि उनकी अधिग्रहित भूमि पर चबूतरे आवंटित किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू अवध के बैनर तले किसानों ने चबूतरा आंवटन की मांग को लेकर शुक्रवार को गोमती नगर स्थित एलडीए मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गई वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान किसानों ने कहा कि पूर्व में एलडीए ने वादा किया कि सीतापुर रोड और रेलवे लाइन के बीच की भूमि को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। उसके बाद सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना व अलीगंज विस्तार योजना के उन किसानों को दुकान लगाने के लिए चबूतरा आवंटित किया जाएगा, जिनकी भूमि इन योजनाओं के तहत अधिग्रहित की गई थी। कहा कि पूर्व में किए गए प्रदर्शन के बाद एलडीए की टीम ने उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाया भी था पर वहां चबूतरा आवंटित न किए जाने से अब दोबारा अतिक्रमण हो गया है। कहा कि एलडीए ने पूर्व में जानकीपुरम के सेक्टर एफ में किसानों के बीच लॉटरी निकाल कर 45 चबूतरे आवंटित किए थे। उसकी रजिस्ट्री भी की। लेकिन, कॉलोनी निवासी उन चबूतरों पर किसानों को कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। उन चबूतरों पर कब्जा दिलाया जाए। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता, जिला प्रभारी रमेश राजपूत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें