Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFarmers Protest Against Low Compensation in Mohan Road Project

कम मुआवजा दिए जाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

काकोरी के कलियाखेड़ा गांव में किसानों ने लगायी महापंचायत एलडीए के संयुक्त सचिव के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 Oct 2024 08:31 PM
share Share

मोहान रोड योजना के लिए एलडीए द्वारा जमीन अधिग्रहण के एवज में कम मुआवजा दिए जाने से खिलाफ किसानों ने मंगलवार को कलियाखेड़ा में किसान महापंचायत की। यहां काकोरी के कलियाखेड़ा और प्यारेपुर के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी की ओर से आयोजित महापंचायत में राजापुर भूमिधर किसान संगठन (अरा) लखीमपुर खीरी के किसान भी शामिल हुए। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव कहा कि एलडीए मोहान रोड योजना के नाम पर कलियाखेड़ा और प्यारेपुर समेत अन्य गांवों की लगभग 785 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर योजना विकसित करने जा रहा है। किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला है। किसानों ने 2015 के सर्किल रेट से चार गुना अधिक या बाजार मूल्य 80 लाख से दो गुना यानी एक करोड़ साठ लाख प्रति बीघे का मुआवजा दिए जाने की मांग की। वहीं प्रभावित किसानों को योजना में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकान आवंटित की जाए। उन्होंने कहा कि एलडीए द्वारा मकानों को तोड़े जाने की धमकी भी दी जा रही है।

देर शाम मौके पर पहुंचे एलडीए के संयुक्त सचिव को किसानों ने मुख्यंमंत्री, जिलाधिकारी व अन्य विभागों को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संयुक्त सचिव ने गुरुवार को किसानों के साथ बैठक करने और आवास विकास के सक्षम अधिकारियों से दीवाली के बाद वार्ता करने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद कुमार साहू, लखीमपुर से किसान गौरव सेठ, पूनम वर्मा, अरुण यादव, सुबोध यादव, प्रदेश महिला अध्यक्ष ममता राजपूत, रामकुमार मौर्य, सुनील लोधी, प्रदेश महासचिव इरफान अहमद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें