आशियाना में भाकियू किसान ने एलडीए के खिलाफ किया प्रदर्शन
लखनऊ, संवाददाता। आशियाना के एलडीए कालोनी, सेक्टर-एम में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के
आशियाना के एलडीए कालोनी, सेक्टर-एम में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के वैनर तले किसानों ने एलडीए के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। किसान मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करना चाहते थे लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार ने आरोप लगाया कि सेक्टर-एम में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल ने कॉलोनी में गेट लगाकर हजारों लोगों का रास्ता बंद कर दिया है। पुलिस, एलडीए व नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं क्षेत्र के साढ़े आठ बीघे तालाब और झीलों पर एलडीए ने कब्जाकर बेच दिया है। जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। इससे पानी रिचार्च नहीं हो पा रहा और जलस्तर नीचे जा रहा है। मौके पर पहुंचे एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को एलडीए वीसी से वार्ता कराए जाने के आश्वासन दिए जाने के बाद किसान माने। प्रदर्शन के दौरान शिव कुमार सिह, रुद्र दमन सिंह, दिलराज चौधरी, केके सिंह, अजय तिवारी, अमरेश सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।