समझाने पर भी नहीं माने किसान, बढ़ी दर पर मुआवजा और सर्किल रेट पर अड़े
एलडीए आवास विकास की योजनाओं पर लगा सकते हैं किसान ग्रहण लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जिलाधिकारी
एलडीए आवास विकास की योजनाओं पर लगा सकते हैं किसान ग्रहण लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।
जिलाधिकारी के समझाने बुझाने का भी किसानों पर असर नहीं हुआ है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भले ही शनिवार को एलडीए में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक की। उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन किसानों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। वह बढ़ी दर मुआवजे व सर्किल रेट बढ़ाने से नीचे किसी भी बात पर सहमत नहीं हो रहे हैं। रविवार को भी किसानों ने सुल्तानपुर रोड व मोहान रोड पर धरना प्रदर्शन जारी रखा।
किसान जमीनों का बढ़ी दर पर मुआवजा देने तथा सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर लगातार आन्दोलन कर रहे हैं। शनिवार को एलडीए में किसानों की मांगों को लेकर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बैठक की थी। इस बैठक के बाद कहा गया था कि किसान मान जाएंगे। लेकिन अभी तक किसानों का आन्दोलन नहीं रुका है। रविवार को सुल्तानपुर रोड पर किसान धरने पर बैठे रहे। उन्होंने कहा कि अब ठोस कार्यवाही के बाद ही वह धरना खत्म करेंगे। वर्ष 2015 से सुल्तानपुर रोड पर जमीनों का मुआवजा नहीं बढ़ाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।