भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने लगाई महापंचायत
Lucknow News - गोशाईंगंज के सिकंदर पुर अमोलिया गांव में किसानों ने भूमि अधिग्रहण योजना के खिलाफ महापंचायत आयोजित की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन को कम दामों पर अधिग्रहित करना चाहती है।...
एलडीए व आवास विकास परिषद द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण के लिए बनाई गई योजना के विरोध में रविवार को गोसाईंगंज के सिकंदर पुर अमोलिया गांव में किसान महापंचायत आयोजित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर अधिग्रहण करना चाहती। एलडीए के संयुक्त सचिव एसपी सिंह व आवास विकास के सहायक आवास आयुक्त अमित कुमार गुप्ता को किसान नेताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। महापंचायत में संगठन के राम सेवक रावत, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, राज भवन, राम सिंह, दुर्गेश यादव, जगरूप यादव, दिनेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।