भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
Lucknow News - आवास विकास के बहुफसली भूमि के अधिग्रहण प्रस्ताव का किसान कर रहे विरोध लखनऊ, संवाददाता।

वृंदावन योजना सेक्टर-9 स्थित आवास विकास कार्यालय पर सोमवार को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के बैनर तले किसानों ने अधिग्रहण के खिलाफ में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। गोसाईंगंज ब्लॉक के किसानों ने भूमि विकास व गृहस्थान योजना संख्या एक व तीन के तहत अधिग्रहण का विरोध किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश रावत ने आरोप लगाया कि आवास विकास परिषद बहुफसली सिंचित भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है। यह 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत सुरक्षित है। किसानों ने कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण लोक प्रयोजन न होकर व्यावसायिक उद्देश्य से प्रेरित है। किसानों ने कहा कि वह अपनी भूमि देने को तैयार नहीं हैं और लैंड पूलिंग योजना का भी विरोध करेंगे। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। किसानों ने गृहस्थान योजना को रद्द करने और जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाए जाने की मांग की। किसानों ने 30 दिन का समय दिया है। अगर इस दौरान मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वह परिषद के मुख्य कार्यालय की ओर कूच कर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।