Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmers Clash Over Tube Well Connection in Malihabad Protests Erupt

नलकूप कनेक्शन हटाने व बचाने के लिए दो किसान यूनियन आमने-सामने

Lucknow News - भाकियू अराजनैतिक लोकतांत्रिक ने कनेक्शन बचाने के लिए उपकेन्द्र पर किया प्रदर्शन कनेक्शन हटवाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 10 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

मलिहाबाद के औलिया खेड़ा गांव में नलकूप के कनेक्शन को लेकर किसान यूनियन के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। एक गुट (भारतीय मजदूर किसान यूनियन मनीष) नलकूप कनेक्शन को हटवाने के लिए दो जनवरी को मलिहाबाद उपकेन्द्र पर प्रदर्शन कर चुका है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दूसरे गुट (भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लोकतांत्रिक) ने कनेक्शन बचाने के लिए उपकेन्द्र पर धरना प्रदर्शन किया। औलिया खेड़ा के किसान विश्वनाथ ने बताया कि बीते जुलाई माह में पूरी प्रकिया पूरी करने के साथ ही करीब ढाई लाख रूपये खर्च कर खेत में नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन कराया था। जिसपर विभाग या किसी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं है। बावजूद इसके दो जनवरी को किसान यूनियन के एक गुट द्वारा कनेक्शन हटवाने के लिए प्रदर्शन किया गया। दूसरे गुट के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि किसान को परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को यह धरना प्रदर्शन किया गया है। किसानों की मांग थी कि अगर किसान का कनेक्शन गलत है तो सर्वे करने वाली टीम व जिम्मेदार लोगों पर विधिक कार्यवाही करने के साथ ही किसान का पैसा वापस दिया जाये। अगर कनेक्शन सही है तो उसे हटवाने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाये। मौके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार वर्मा और जेई त्रिभुवन सिंह ने किसानों को एक सप्ताह में मामले का निस्तारण कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें