Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFarmer Commits Suicide by Consuming Pesticide in Kakori Village
किसान ने कीटनाशक पीकर दी जान
Lucknow News - काकोरी के रेवरी गांव में एक किसान लक्खू (42) ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। वह नशे का आदी था और शराब के नशे में घर आया था। खेत जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद उसका शव खेत में मिला। परिवार...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 3 Nov 2024 08:58 PM
काकोरी के रेवरी गांव में शनिवार को किसान लक्खू (42) ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। वह नशे का आदी था। रेवरी निवासी सतीश के मुताबिक पिता लक्खू शनिवार रात शराब के नशे में घर आये। कुछ देर बाद शौच के लिए खेत जाने की बात कहकर चले गए। काफी देर बाद भी वापस न लौटने पर उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में पिता का शव मिला। पास में देशी शराब का पव्वा और कीटनाशक दवा की बोतल भी पड़ी मिली। परिवार में पत्नी कुषमा व दो बेटे और दो बेटियां हैं। इंस्पेक्टर काकोरी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।