Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊFarmer Beaten to Death by Friend After Visiting Kashi Vishwanath Temple Family Protests Demanding Arrest

काशी से लौटे किसान को दोस्त ने मार डाला

बंथरा के कंजाखेड़ा में किसान को दोस्त ने पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया। किसान की मौत के बाद परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 Aug 2024 03:13 PM
share Share

बंथरा के कंजाखेड़ा में मंगलवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर लौटे किसान को दोस्त ने बुरी तरह पीट कर सड़क किनारे फेंक दिया। हमले का आरोपी खुद किसान के घर पहुंचा और हत्या की सूचना दी। पिता के साथ हुई वारदात का पता चलने पर बेटे खोजने लगे। कंजाखेड़ा के पास किसान खून से लथपथ मिला। नर्सिंग होम ले जाने पर बुधवार सुबह किसान की मौत हो गई। भड़के परिवार वाले शव लेकर घर पहुंचे और सुबह बनी-मोहान रोड जाम कर दिया। आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर करीब चार घंटे तक जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बंथरा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

दो दिन पहले साथ गए थे बनारस

नानमऊ निवासी पप्पू के मुताबिक दो दिन पूर्व पिता मखोले गौतम (65) दोस्त सुनील कुमार के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन करने गए थे। साथ में कन्नीखेड़ा गांव के भी कई लोग थे। मंगलवार रात सभी वापस आ गए। रास्ते में मखोले और सुनील ने साथ शराब पी और दोनों साथ घूमते रहे। बेटे पप्पू के मुताबिक देर रात सुनील घर के बाहर आकर आवाज लगाने लगा। उसने बताया कि मखोले को मार कर सड़क किनारे फेंक दिया है। सुनील के यह शब्द सुन कर परिवार वाले घबरा गए। पड़ोसियों की मदद से किसान की तलाश में जुट गए। पप्पू के मुताबिक वह भाई राम सागर और मां प्रभूदेई के साथ कंजाखेड़ा पहुंचा था, जहां पिता खून से लथपथ पड़े मिले।

घर में हुई थी चोरी, आरोपी के भतीजे पर संदेह

पप्पू के मुताबिक कुछ दिन पूर्व घर में चोरी हुई थी। इसमें आरोपी सुनील रावत के भतीजे संजय रावत पर शक था। आरोप है कि पुलिस ने संजय को हिरासत में लिया था। पूछताछ की जा रही थी। इसको लेकर भी सुनील गुस्सा था। बदला लेने के इरादे से मखोले की हत्या कर दी। यह आरोप लगाते हुए किसान के बेटे ने बंथरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

सिर, पैर में जख्म, गले पर मिले निशान

किसान के पैर, सिर और गले पर गहरी चोट के निशान थे। बेटे पप्पू के मुताबिक देर रात वह पिता को लेकर नर्सिंग होम लेकर पहुंचा था। जहां बुधवार सुबह डॉक्टरों ने मखोले की मौत होने की पुष्टि कर दी।

पेड़ काट कर लगाया जाम

किसान की हत्या से गुस्साए परिवार वाले आरोपी सुनील की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बुधवार सुबह बनी-मोहान रोड़ पर पेड़ काट कर डाल दिए गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। हंगामे की सूचना के बाद भी बंथरा पुलिस काफी देर से पहुंची। करीब चार घंटे चले प्रदर्शन के दौरान मखोले गौतम के परिवार को समझाने का प्रयास किया। इस बीच डीसीपी दक्षिण केशव कुमार पहुंचे। उन्होंने आरोपी सुनील को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख