हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, हंगामा
रहीमाबाद के अनीपुर गांव में बुधवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराना चाहा, लेकिन ग्रामीणों...
- रहीमाबाद के अनीपुर गांव की घटना- पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहीमाबाद। हिन्दुस्तान संवादरहीमाबाद के अनीपुर गांव में बुधवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराना चाहा, लेकिन ग्रामीणों ने लेसा अधिकारियों को बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़ गये। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामसभा ससपन मजरे अनीपुर निवासी नंहक्केपाल (52) की बेटी रेखा पाल ने बताया कि उनके पिता सुबह शिव प्रकाश के खेत में पानी लगाने जा रहे थे। तभी रास्ते में जगदीश अवस्थी के आम के बाद में हाईटेंशन लाइन का तार टूट पड़ा था। जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग इक्ट्ठा हो गये और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में जर्जर तारों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। बिजली अभियंताओं से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गये। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मलिहाबाद चिरंजीव मोहन, चौकी प्रभारी द्वारिका प्रजापति ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। --------------------------वर्जन रहीमबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम पूरे प्रकरण की जांच करेगी। इसके बाद ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा। डीके त्रिपाठीअधीक्षण अभियंता, लेसा (चतुर्थ मंडल)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।