गाजीपुर थाने के सामने बच्चे का शव रख प्रदर्शन
- परिवारीजनों से तहरीर लेकर सीएमओ को भेजा पत्र - स्वास्थ्य विभाग की ओर गाजीपुर थाने के सामने बच्चे का शव रख प्रदर्शन
इंदिरा नगर के निजी आंख के अस्पताल में बच्चे की मौत मामले में शनिवार को परिवारीजनों ने शव गाजीपुर थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। परिवारीजन डॉक्टर और अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने तहरीर लेकर सीएमओ को पत्र भेजा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पताल संचालक को नोटिस देकर इलाज से संबंधित ब्योरा मांगा है। दीपावली पर पटाखा जलाते समय आंख में संक्रमण के इलाज के लिए सुलतानपुर से लाकर अमन मिश्रा (10) परिवारीजनों इंदिरा नगर के एक नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन के लिए गुरुवार को भर्ती कराया था। तीमारदारों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान अमन को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया। उसके बाद अमन को होश नहीं आया। अस्पताल प्रबंधन ने बिना सूचना दिए बच्चे को अपनी निजी गाड़ी से दूसरे अस्पताल में भेज दिया, जहां देर रात अमन की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित तीमारदारों ने हंगामा किया था।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। शनिवार को पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिवारीजन बच्चे का शव लेकर गाजीपुर थाने के सामने पहुंचे। वहां सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। नेत्र अस्पताल के डॉक्टर और अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गाजीपुर पुलिस ने परिवारीजनों के आक्रोश को देखते हुए उनसे तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही पुलिस ने सीएमओ को पत्र देकर रिपोर्ट मांगी है।
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए नेत्र अस्पताल के संचालक से इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच में अस्पताल की लापरवाही सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।