Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFamily Demands Reinvestigation After Student s Death from Dengue in Faizullaganj

डेंगू से छात्र की मौत की दोबारा जांच की मांग

Lucknow News - फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी के 18 वर्षीय छात्र श्रीयांश श्रीवास्तव की डेंगू से मौत के बाद परिवार ने दोबारा जांच की मांग की है। परिवार का आरोप है कि बलरामपुर अस्पताल में उचित इलाज नहीं किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 13 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी के इंटरमीडिएट छात्र श्रीयांश श्रीवास्तव की डेंगू से हुई मौत के मामले में असंतुष्ट परिवारीजनों ने दोबारा जांच की मांग की है। इस संबंध में परिवारीजनों ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी की अगुवाई में बलरामपुर अस्पताल के निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। निदेशक ने दोबारा से जांच कराने का आश्वासन दिया है। फैजुल्लागंज के श्रीनगर कॉलोनी निवासी प्रदीप श्रीवास्तव का बेटा श्रीयांश श्रीवास्तव (18) निजी स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था। बुखार आने पर उसे 24 सितंबर को बलरामपुर में भर्ती कराया था। आरोप है कि बलरामपुर अस्पताल में श्रीयांश का समुचित इलाज नहीं किया गया। इससे उसकी हालत सुधरने के बजाए और बिगड़ गई। हताश परिवारीजन उसे लेकर निजी कारपोरेट अस्पताल गए। इस कारपोरेट अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां 26 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

परिवारीजनों ने बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जांच की मांग की थी। आरोप है कि सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत पर सात नवंबर को अपलोड की गई जांच रिपोर्ट भी मनमाने तरीके से प्रस्तुत की गई है। जांच के दौरान टीम ने पीड़ित परिवार के बयान तक दर्ज नहीं किया। परिवारीजनों ने जांच में लीपापोती का आरोप लगाया है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि परिवारीजनों ने मुलाकात कर दोबारा जांच की मांग की है। शिकायती पत्र ले लिया गया है। टीम गठित कराकर जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें