Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFalse Fire Alarm at KGMU Causes Panic Fire Department Investigates

क्वीनमेरी पहुंची दमकल, आग की सूचना झूठी निकली

Lucknow News - केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में आग की झूठी सूचना से हड़कंप मच गया। फायर विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग का कोई सबूत नहीं मिला। जांच के दौरान पता चला कि सूचना फर्जी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on

केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) में आग की झूठी खबर से हड़कंप मच गया। फायर विभाग की गाड़ी क्वीनमेरी पहुंची। यहां फायर विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल की तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद कर्मचारियों ने केजीएमयू के अन्य हिस्सों की भी पड़ताल की। सूचना फर्जी निकली। फायर विभाग के फोन पर बुधवार को क्वीनमेरी में आग लगने की सूचना पहुंची थी। आनन-फानन में चौक फायर स्टेशन से गाड़ी क्वीनमेरी के मुख्य गेट पर पहुंची। बाहर का नजारा एकदम सामान्य था। कर्मचारियों ने क्वीनमेरी में जाकर लोगों से पूछताछ की। सभी ने आग न लगने की बात बताई। इसके बाद फयर विभाग की टीम ने केजीएमयू के दूसरे विभागों का जायजा लिया पर कहीं भी आग की घटना की पुष्टि नहीं हुई। कर्मचारियों ने आग की सूचना देने वाले के नंबर पर कॉल बैक की तो मोबाइल फोन बंद आया।

मस्खरी ने बढ़ाई चिंता

मस्खरी की नियत से फोन करने वाले ने इमरजेंसी सेवा से भी खिलवाड़ किया है। आग की झूठी सूचना ने फायर विभाग के अफसरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अफसरों का कहना है कि इमरजेंसी सेवा से खिलवाड़ न करें। यह कानूनी तौर पर गलत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें