Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFake Documents Case Filed Against Village Head and Block Officials in Mohanlalganj

किसान की जमीन के फर्जी कागज बनाए, ग्राम प्रधान-ब्लॉक कर्मियों पर मुकदमा

Lucknow News - मोहनलालगंज कोतवाली में ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मियों के खिलाफ फर्जी कागज बनाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने जाली कागजों के जरिए एक महिला को किसान राम नरेश की बेटी बताकर जमीन उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
किसान की जमीन के फर्जी कागज बनाए, ग्राम प्रधान-ब्लॉक कर्मियों पर मुकदमा

मोहनलालगंज कोतवाली में ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मियों के खिलाफ फर्जी कागज बनाने का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने जाली कागज तैयार कर किसान की बेटी बता कर एक महिला के नाम पर जमीन दर्ज कराई थी। गोसाईंगंज मोहरीकला निवासी सुंदरलाल के मुताबिक भाई राम नरेश की नवंबर 2024 में मौत हुई थी। राम नरेश ने शादी नहीं की थी। ऐसे में सुदंरलाल और धर्मराज सिंह रावत ही वारिस है। परिवार रजिस्टर की नकल भी उनके पास है। इस बीच ग्राम प्रधान राम कुमार ने प्रापर्टी डीलर के साथ मिल कर चांद सराय निवासी सावित्री को राम नरेश की बेटी होना बताया। जाली कागज के सहारे किसान राम नरेश के नाम पर दर्ज जमीन भी सावित्री के नाम चढ़वा दी। वहीं, आरोपित महिला ने जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। जानकारी मिलने पर सुंदरलाल ने डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल को घटना की जानकारी दी। जिनके निर्देश पर मोहनलालगंज कोतवाली में प्रधान राम कुमार, किसान की कथित बेटी सावित्री, प्रापर्टी डीलर दुर्गेश कुमार और ब्लॉक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें